JNVST Class 6th Test 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने देश के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के कक्षा 6 वीं में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली JNVST- 2021 परीक्षा की तारीख बदल दी है. जिसकी सूचना समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड करके दी है. नोटिस में कहा गया है कि यह परीक्षा दो भागों में मई और जून महीने में आयोजित की जायेगी. इसके  पहले जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट -2021 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 10 अप्रैल 2021 को आयोजित करने के लिए प्रस्तावित थी.


नोटिस के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट -2021 {जेएनवीएसटी 2021- JNVST– 2021} परीक्षा मिजोरम, मेघालय और नागालैंड को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चयन परीक्षा 16 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. जबकि मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा 19 जून 2021 को होगी.




JNVST 2021: परीक्षा पैटर्न


नोटिस के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट -2021 के परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा 11:30 AM से 01:30 PM तक ली जाएगी. परीक्षा में कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे. इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. जिसे नीचे दिए टेबल के जरिए समझ सकते हैं.




  1. मेंटल एबिलिटी टेस्ट---40 सवाल-- 50अंक --- 60 मिनट

  2. अर्थमेटिक टेस्ट ---20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट

  3. लैंग्वेज टेस्ट ----20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट

  4. कुल -----80 सवाल--- 100 अंक--- 2 घंटा


विदित है कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेएनवीएसटी 2021 परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी को हुआ. हालंकि यह परीक्षा भी कोरोना वायरस स्थिति को ध्यान में रखते हुए 13 फरवरी, 2021 के स्थान पर 23 फरवरी को आयोजित हुई थी.


SSC Delhi Police Executive Constable Result 2021: दिल्ली पुलिस एक्जीक्यूटिव कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI