JNVST Class 6 Admission 2022: देश भर में नवोदय विद्यालयों के कक्षा 6 वीं में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों और उनके अभिवावकों के लिए अच्छी खबर है. यदि आवेदक के फॉर्म (Form) में कोई गलती है. तो उसे सुधारने के लिए सुविधा शुरू की गई है. नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से संचालित देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) के कक्षा 6 में आवेदन के लिए जेएनवीएसटी परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रकिया बंद हो चुकी है। जिसके बाद आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा शुरू की गई है. संशोधन के लिए अभ्यर्थी को केवल दो दिन का समय दिया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर navodaya.gov.in पर जाकर करेक्शन (Correction) करने के लिए लिंक एक्टिव किया गया. इसके साथ ही 17 दिसंबर, 2021 को फॉर्म में सुधार की सुविधा बंद कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जेएनवी में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को आयोजित होगी. परीक्षा 11.30 - 01.30 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा विभिन्न भाषाओं में आयोजित होगी. पाठ्यक्रम के अनुसार, इस परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंकगणित और भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवार (Applicant) एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं.


UPSSSC Recruitment: UP में जल्द हो सकती हैं लेखपाल के पदों पर बंपर भर्ती, ये उम्मीदवार ले सकेंगे हिस्सा

ऐसे करें सुधार



  • उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उन्हें जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2022 लिंक पर क्लिक करना चाहिए.

  • उम्मीदवारों को दूसरी विंडो पर भेज दिया जाएगा जहां उन्हें सुधार लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • फिर उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा.

  • आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की जांच करनी चाहिए और उसमें सुधार करना चाहिए.

  • सबमिट करने के बाद सेव होगा.


Delhi University ने जारी की दूसरी स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, UG-PG पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया इस तारीख को होगी बंद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI