JNVST 2023 NVS Class 6 Registration: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सेशन 2023-24 के लिए क्लास 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा एक को बार फिर बढ़ा दिया है. प्रवेश लेने के इच्छुक और योग्य छात्र या अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (जेएनवीएसटी 2023) के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट15 फरवरी है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस वर्ष जेएनवीएसटी क्लास 6 की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जबकि इस परीक्षा के नतीजे जून 2023 तक घोषित कर दिए जाएंगे. क्लास 6 में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र को क्लास 3, 4 और 5 का में पास होना जरूरी है. छात्र का जन्म 01-05-2011 से 30-04-2013 के बीच होना चाहिए.
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित एग्जाम के पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट के लिए 40 प्रश्न पूछे जाएंगे, जोकि 50 नंबर के होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए छात्र 60 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं, अर्थमेटिक के 20 प्रश्न होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा. छात्रों से लेंगुएज टेस्ट में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि 25 अंक के होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा.
इस तरह करें परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद “कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब जरूरी डिटेल्स भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और पूर्वावलोकन करें
- स्टेप 4: फिर फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें
- स्टेप 5: इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI