Important Points About JNVST 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है. वे कैंडिडेट्स जो जेएनवी में एडमिशन चाहते हैं, वे समय रहते अप्लाई कर दें. नवोदय विद्यालय समिति अभी आवेदन स्वीकार कर रही है, अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – navodaya.gov.in. यहां से परीक्षा के डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और आगे के अपडेट पर भी नजर रखी जा सकती है.
एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जान लें ये 5 बातें
- आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, छोटी-छोटी गलतियां भी आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट करा सकती हैं. कैंडिडेट की फोटो, पैरेंट के सिग्नेचर, आधार के डिटेल, रेजिडेंट सर्टिफिकेट वगैरह ठीक से लगाएं. स्कूल के हेडमास्टर भी समय रहते डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कर दें, जिसमें मुख्य है ये बताना ही कैंडिडेट इसी स्कूल में 5वीं में पढ़ता है.
- केवल उसी जिले के एनवीएस में अप्लाई कर सकते हैं जिसमें कैंडिडेट रहता है. यानी आप जहां के मूल निवासी हैं, केवल आवेदन वहीं के स्कूल लिए करने हैं.
- कैंडिडेट का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद का नहीं होना चाहिए.
- एंट्रेंस एग्जाम दो चरण में आयोजित होगा. पहला फेज 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगा और दूसरा फेज 12 अप्रैल 2025 के दिन लिया जाएगा. नतीजे मार्च 2025 में और मई 2025 में जारी होने की संभावना है.
- सेलेक्शन टेस्ट की ड्यूरेशन दो घंटे होगी. ये सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और दोपहर में 1.30 बजे खत्म होगा. पेपर में तीन सेक्शन होंगे और इसमें मल्टीपल च्वॉइस सवाल पूछे जाएंगे. कुल 100 मार्क्स के सवाल आएंगे और इनकी संख्या होगा 80.
यह भी पढ़ें: राजस्थान से लेकर झारखंड तक, यहां चल रही है 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये हैं हफ्ते की टॉप जॉब्स
कैसे करें तैयारी
परीक्षा की तैयारी करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें तो एग्जाम क्रैक करना आसान हो जाएगा. फटाफट कर लें नोट.
- सबसे पहले तो पेपर पैटर्न समझ लें, इसके बाद देखें कि सिलेबस कैसा है, किस तरह के सवाल आते हैं.
- सही किताबों का चयन और अंत तक उन्हीं से पढ़ाई जरूरी है. स्टडी मैटिरियल ही सफलता की पहली सीढ़ी है. एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ें.
- मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के क्वैश्चन पेपर सॉल्व करें. इससे आपकी प्रैक्टिस होगी, परीक्षा के पैटर्न का अंदाजा होगा और कहां इम्प्रूवमेंट चाहिए ये भी पता चलेगा.
- करेंट इवेंट्स पर भी नजर रखें, साइंस, टेक्नोलॉजी और करेंट अफेयर्स सभी को कवर करें.
- टाइम मैनेजमेंट सीखें और जहां जरूरत लगे एक्सपर्ट्स का गाइडेंस लें. अपनी इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स को भी बढ़ाएं.
यह भी पढ़ें: 1.40 लाख सैलरी चाहिए तो संचार मंत्रालय की इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI