Most Demanding Jobs Of 2024-25: बदलते समय के साथ नौकरी की जरूरतें और अलग-अलग सेक्टर में मैन पावर की डिमांड बढ़ती-घटती रहती है. कुछ नौकरियां पहले प्रासंगिक थी लेकिन अब उनका नामों-निशान भी नहीं मिलता. जैसे एक समय था जब कॉल सेंटर में काम करने की धूम थी और अब यहां खास अवसर नहीं हैं. इसी तरह आने वाले समय में भी कुछ कुछ सेक्टर्स में नौकरियों की डिमांड बढ़ सकती है, ये इस प्रकार हैं.


डेटा साइंसटिस्ट


आज के युग को डेटा का युग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. हर काम कंप्यूटरीकृत हो गया है और हर छोटी-बड़ी कंपनी के पास लाखों लोगों का डेटा होता है. ऐसे में इस फील्ड में आने वाले समय में नौकरियों की भरमार हो सकती है. साइंस, मैथ्स और स्टेट्स की पढ़ाई किए कैंडिडेट इस फील्ड में आ सकते हैं. यहां शुरुआती एवरेज सैलरी साल के 10 से 15 लाख के बीच हो सकती है.


डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट


इस फील्ड में भी आने वाले दिनों में नौकरियां मिलने की बढ़िया संभावना है. आजकल हर काम डिजिटली होने लगा है. यहां तक की सरकारी संस्थानों में भी प्रक्रियाएं डिजिटल हो गई हैं. इनके लिए किसी भी फील्ड में बैचलर्स कि डिग्री लिए कैंडिडेट स्पेशियलाइजेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों से कोर्स किया जा सकता है. सेलेक्ट होने पर सैलरी शुरुआत में साल की 3 से 5 लाख तक है और बाद में साल की 15 से 25 लाख तक.


DevOps इंजीनियर


ये फील्ड भी आने वाले दिनों में बूम आने की तगड़ी संभावना है. ये EvOps इंजीनियर वे प्रोफेशनल होते हैं जो आईटी स्टाफ और सिस्टम ऑपरेटर्स के साथ काम करते हैं. ये मुख्य तौर पर कोड रिलीज करने और उन्हें लागू करने का काम करते हैं. इनकी सैलरी 7 से 14 लाख सालाना तक पद और कंपनी के हिसाब से हो सकती है. आईटी वाले इस फील्ड में जा सकते हैं.


इनवेस्टमेंट बैंकर


ये फील्ड भी आने वाले दिनों में काफी नौकरियां दे सकती है जहां अच्छी सैलरी भी मिलेगी. इस फील्ड में जाने के लिए आपको एमबीए (फाइनेंस) या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट प्रोग्राम जैसे कोर्स करने होते हैं. इस फील्ड में आने के लिए मैथ्स मस्ट है. फाइनेंस या इकोनॉमिक्स में बैचलर्स डिग्री के साथ शुरुआत कर सकते हैं. इनकी सैलरी एक्सपीरियंस के साथ साल के 60 लाख रुपये तक हो सकती है.


ये पेशेवर कंपनियों को कैपिटल यानी पूंजी जुटाने, सिक्योरिटी के लिए पैसा तय करने, स्टॉक निकालने और मर्जर और विभिन्न डील्स पर बातचीत करने में मदद करते हैं.


कंटेंट राइटर


आने वाले वक्त में कंटेंट राइटर और कंटेंट क्रिएटर की भी मांग बढ़ सकती है. आजकल यूट्यूब से लेकर इंस्टा तक पर इस कदर क्रिएटर्स की धूम है और इनका काम इतना पसंद किया जा रहा है कि इनके लिए स्क्रिप्ट लिखने वालों की मांग बढ़ना तय है. कंटेंट राइटर की फील्ड में और भी बहुत से ऑप्शन आते हैं जिनमें काम किया जा सकता है.


इसमें किसी भी स्ट्रीम के लोग एंट्री कर सकते हैं बस उनका काम क्रिएटिव होना चाहिए. इसके लिए शॉर्ट टाइम कोर्स भी किए जा सकते हैं पर ये फील्ड कोर कंपीटेंसी दिखाने वाली है. काम के मुताबिक ये महीने के 30 से 50 हजार रुपये महीने तक शुरुआत में कमा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 35 के बाद भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, ये ऑप्शन करें ट्राय 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI