BPSC 31st Judicial Services 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने (बीपीएससी) 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी बिहार में असैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं वे अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ में 28 मार्च 2020 तक भेज सकते है. इसके लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या 221 पद

पदों का विवरण

  • असैनिक न्यायाधीश


महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन पंजीकरण की आरंभिक तिथि: 12-03-2020

  • ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 28-03-2020

  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 03-04-2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13-04-2020


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : आवेदक को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से विधि स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा: दिनांक 01. 08. 2019 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष से अधिक और दिनांक 01. 08. 2018 को अधिकतम उम्र 35 वर्ष से होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क :

  • अन्य लोगों के लिए: रु. 600 / -

  • एससी / एसटी / पीएच / बिहार राज्य और पीडब्ल्यूडी की महिला उम्मीदवारों के लिए: रु.150 /-

  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायगा.


चयन प्रक्रिया:  चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय होगी. अभ्यर्थियों की सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्ष के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें?

बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद शुल्क का भुगतान करना होगा. तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI