NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में नर्स समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी 40 हजार से ज्यादा
NPCIL Recruitment: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में (NPCIL) की ओर से नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल सोमवार यानी 27 दिसंबर 2021 है.
![NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में नर्स समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी 40 हजार से ज्यादा 44,900 per month salary till the last of application for many posts including nurse in Nuclear Power Corporation NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में नर्स समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी 40 हजार से ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/f08aabd7c997774e29b90a633a123184_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में (NPCIL) की ओर से नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल सोमवार यानी 27 दिसंबर 2021 है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इन पदों पर आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट- npcilcareers.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली इस वैकेंसी (NPCIL Recruitment 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2021 से शुरू है. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2021 है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 72 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- npcilcareers.co.in पर जाना होगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 27 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 27 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
पैरामेडिकल और स्टाइपेंडियरी ट्रेनी समेत इन विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, तो कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा धारक आवेदन कर पाएंगे. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://npcilcareers.co.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आपको वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें क्योंकि इसमें त्रुटि होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
सैलरी डिटेल्स
नर्स के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि, फार्मासिस्ट पद के लिए 29,200 रुपये और असिस्टेंट और स्टेनो पद के लिए 25,500 रुपये महीने का शुरुआती वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार NPCIL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 27 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)