नई दिल्ली: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. ये जानकारी सरकारी आंकड़ों से सामने आई है. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार में स्वीकृत पदों की संख्या 38,02,779 है और एक मार्च, 2018 तक 31,18,956 पद भरे हुए थे. इस तरह 6,83,823 पद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं.
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘खाली पदों को भरने के लिए भर्ती की एक सतत प्रक्रिया है. जब तक किसी विभाग में खाली पदों को भरा जाता है, नये रिक्त पद हो जाते हैं.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कोई पद दो या तीन साल से अधिक समय तक खाली रहता है तो इसे समाप्त माना जाता है. उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा रिक्त पदों की दी गयी जानकारी के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रियाएं शुरू की हैं.
28 साल के करियर में 53वीं बार ट्रांसफर हुए IAS अशोक खेमका, बोले- ईमानदारी का इनाम जलालत
बता दें कि केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए यूपीएससी, एसएससी और विभिन्न मंत्रालयों द्वारा एग्जाम करवाया जाता है. यूपीएससी द्वारा क्लास ए रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है जबकि ग्रुप बी, सी और डी के कर्मचारियों की अधिक संख्या में नियुक्ति एसएससी द्वारा की जाती है. एसएससी और यूपीएससी के एग्जाम हर साल होते हैं.
सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठता था लाखों रुपये, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों में दाखिले का मौका, 2020-2021 के लिए एडमिशन प्रक्रिया चालू
दिल्ली: 2023 तक बदल सकता है सीबीएसई का 10वीं और 12वीं परीक्षा का पैटर्न
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI