झारखंड में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारियों की पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञानप जारी की गई है. इसके अनुसार राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 727 प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी . इनमें 701 नियमित तथा 26 बैकलाग पद शामिल हैं. इसके लिए 12 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2022 है. 


जानें महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 12 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 मई 2022 
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 14 मई 2022
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि: 16 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधारने की तिथि: 17-19 मई 2022

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. अनारक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिला-पुरुष के लिए 38 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 38 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा तय की गई है. 


जानें कब होगी परीक्षा 
जून के पहले सप्ताह में ओएमआर शीट पर परीक्षा का आयोजन हो सकेगा. 


जानें शैक्षणिक योग्यता  
इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड के स्कूल-कालेजों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा लेकिन, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट दी जाएगी. 


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं. एससी-एसटी के लिए यह शुल्क 50 रुपये ही होगा, जबकि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से पूरी छूट मिलेगी. 


​​एफएसएसएआई ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां से करें डाउनलोड


UPTET 2021 ​के परिणाम 8 अप्रैल को किए जाएंगे घोषित, इस दिन जारी होगी उत्तर कुंजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI