नई दिल्ली: जहां पूरे देश में बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है वहां IIT दिल्ली में इन दिनों छात्रों के लिए बंपर नौकरियां देखने को मिली. यहां प्लेसमेंट के पहले फेज में ही करीब 750 से ज्यादा छात्रों को नौकरी मिल गई है. जिसमें 186 प्री-प्लेसमेंट जॉब भी शामिल हैं. कई छात्रों को कंपनियों ने सीधे जॉब ऑफर की है.


दुनियाभर से आई कई कंपनियों ने आईआईटी दिल्ली के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के बेहतरीन छात्रों को अपने कंपनी में जॉब ऑफर की. प्लेसमेंट के लिहाज से ये देशी विदेशी कंपनियों के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने कहा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए हमारी यूनिवर्सिटी पसंददीदा स्थान बनती जा रही है. हम छात्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिससे सेल्फ बिजनेस को भी बढ़ावा मिले, लेकिन हमें खुशी है कि करीब 750 से ज्यादा छात्रों को देश और विदेश में नौकरी मिली हैं."


इस प्लेसमेंट में पांच दिनों के दौरान कुल 782 छात्रों को नौकरी मिली है. जिनमें 767 छात्रों को अपने ही देश नौकरी मिल गई है जबकि 15 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने विदेश में नौकरी हासिल की है. प्रोफेसर धर्मराजा ने कहा इस साल का प्लेसमेंट सीजन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा रहा है. साथ ही धर्मराजा ने ये भी दावा किया है कि इस साल के प्लेसमेंट सीजन के अंत में पिछले कई सालों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड टूट जाएंगे और छात्रों को बंपर नौकरियां मिलेंगी.


IIT दिल्ली में छात्रों को कई बड़ी कंपनियों की तरफ से जॉब ऑफर मिले. सबसे ज्यादा नौकरियां माइक्रोसॉफ्ट में मिली जहां करीब 30 स्टूडेंट्स को नौकरी का अवसर दिया गया. वहीं मास्टरकार्ड में 11 तो स्टैंडर्ड चार्टेड में 10 छात्रों को नौकरी दी गई. इसके साथ कई विदेशी कंपनियों ने भी कई होनहार स्टूडेंट्स पर भरोसा जताया. TMSC ताइवान, माइक्रोसॉफ्ट, उबर और डेन्सो जापान जैसी कंपनियों ने छात्रों को अपनी कंपनी के लिए चुना है.


किस क्षेत्र में कितने छात्रों को नौकरी


Analytics -         108


Consulting -      66


Core -                 217


Finance -           26


IT -                     204


Management - 60


Others -            101


ये भी पढ़ें


CDAC नोएडा भर्ती: बिना लिखित परीक्षा के पायें सरकारी नौकरी, प्रोजेक्ट मैनेजर / प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद हैं खाली


SSC CHSL परीक्षा 2019: 12वीं पास के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, ऑनलाइन अप्लाई करें