UPSSSC ANM Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश में हेल्थ वर्कर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने वाले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा वीरवार, 30 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर (ANM) एग्जाम 2022 का आयोजन 6 फरवरी 2022 (रविवार) को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. 


बता दें कि UPSSSC ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.02/परीक्षा/2021) को 15 दिसंबर 2021 जारी किया था और इसके साथ ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी हो गयी थी और उम्मीदवार 5 जनवरी 2022 तक अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क भी भरना होगा जो कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए समान है.


हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्हें UPSSSC द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 में स्कोर प्राप्त किया हो. पीईटी 2021 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके तारीख की घोषणा आयोग 30 दिसंबर को कर दी थी. 


Rajasthan NEET Counselling: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी, इस प्रकार देखें अपना नाम


Success Story: घर बैठकर पास करना चाहते हैं UPSC परीक्षा, अपनाएं Himanshu Gupta की जबरदस्त स्ट्रेटेजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI