AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
AAI Jobs 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
AAI Non Executive Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वार गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उसने उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एएआई की आधिकारिक साइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2022 को बंद हो जाएगी. इस भर्ती अभियान द्वारा 18 पदों को भरा जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीनियर असिस्टेंट के 16 पद और जूनियर असिस्टेंट के 2 पदों को भरा जाना है.
पात्रता मापदंड
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें पद के लिए लागू दस्तावेज़ सत्यापन और ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में एक हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवार/पीडब्ल्यूडी/प्रशिक्षु जिन्होंने एएआई में सफलतापूर्वक एक वर्ष का शिक्षुता प्रशिक्षण पूरा किया है, उन्हें किसी भी शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. हालांकि, किसी भी श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को कोविड 19 के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था के लिए शुल्क के रूप में 90 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकेगा.
CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करने की कल हैं अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन
GRSE Jobs 2022: जीआरएसई में 50 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI