AAI Bharti 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने नोटिफिकेशन जारी कर डिप्लोमा पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली थी. एएआई के इस भर्ती अभियान जरिए कई पद पर भर्ती होनी है. इसके लिए उम्मीदवार आज शाम तक आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 156 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती अभियान के तहत जूनियर / सीनियर असिस्टेंट के पद को भरा जाना है.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं क्लास पास/ 12वीं या मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (CBT) / पीईटी / ड्राइविंग टेस्ट/ मेडिकल परीक्षण/ट्रेड टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल इंटेलिजेंस, जनरल एप्टीट्यूड, अंग्रेजी एवं विषय आधारित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने के संबंध में तकनीकी दिक्कत आने पर उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर 9513166392 की मदद ले सकते हैं.
Job Alert: डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में निकली कई पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI