AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एएआई ने 342 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं क्योंकि एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 5 अगस्त 2023 से और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 4 सितंबर 2023.
ऑनलाइन होगा आवेदन
इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले ऑनलाइन एग्जामिनेशन लिया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा और अगली बार इंटरव्यू की होगी. इसके बाद बैकग्राउंड वैरीफिकेशन होगा और अंत में साइकोएक्टिव सब्सटेंस चेक किए जाएंगे. सभी चरण पार करने वाले का चयन ही फाइनल माना जाएगा. परीक्षा तारीख की घोषणा कुछ समय में की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – 9 पद
सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – 9 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – 237 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – 66 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेस) – 3 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ) – 18 पद
क्या है पात्रता
आवेदन करने के लिए जूनियर और सीनियर असिस्टेंट की उम्र 30 साल और जूनियर एग्जीक्यूटिव की उम्र 27 साल होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. इसका डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर स कते हैं. बीकॉम, इंजीनियरिंग, एमबीए लॉ और आईसीडब्ल्यूए किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी 1 लाख 40 हजार तक है. ये भी पद के मुताबिक अलग-अलग है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Quality Council Of India में नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI