AAI Apprentice Recruitment 2024: यदि आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 197 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 25 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, एयरोनॉटिकल, एयरोस्पेस मेंटेनेंस और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले AAI Recruitment 2024 की नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
AAI Apprentice Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास AICTE या GOI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में चार साल की डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
AAI Apprentice Recruitment 2024: आयु सीमा
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी गई है. आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में स्थापित होंगी आधुनिक लाइब्रेरी, इतने करोड़ की लगत से बनेंगे करीब 500 पुस्तकालय
AAI Apprentice Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
AAI Apprentice Recruitment 2024: किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मदीवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर AAI Apprentice Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें.
- स्टेप 4: फिर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें-
CBSE एग्जाम से पहले पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो न हो परेशान, ये एक्सरसाइज दिमाग को रखेंगी एकदम शांत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI