AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. एएआई ने 2024 में ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो बिना देरी किए एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती अभियान के लिए अंतिम डेट से पहले आवेदन कर लें.
AAI Recruitment 2024: पदों की संख्या और विवरण
एएआई द्वारा जारी भर्ती के तहत कुल 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 14 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए और 10 पद डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए हैं. यदि आप इन पदों पर आवेदन करने का विचार कर रहे हैं तो ध्यान दें कि अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
AAI Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
एएआई में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष (31 दिसंबर 2024 तक) होनी चाहिए.
AAI Recruitment 2024: आयु सीमा
इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में चार वर्षीय रेगुलर डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए तभी वे इन पदों के लिए योग्य माने जाएंगे.
AAI Recruitment 2024: स्टाइपेंड
- ग्रेजुएट अपरेंटिस: 15,000 रुपये प्रति माह
- डिप्लोमा अपरेंटिस: 12,000 रुपये प्रति माह
AAI Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल पर सूचना भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
AAI Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को BOAT/NATS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को NATS पोर्टल पर NDLNDC000087 को सर्च करना होगा. इसके बाद "Apply" बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI