ADA Vacancy 2023: नौकरी की तलाश में बैठे में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर 50 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक वेबसाइट ada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 08 सितंबर, 2023 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 53 पद भरे जाएंगे. इसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद शामिल हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / पीएचडी डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु वर्गानुसार 35/38/40/45/55 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग/ शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / प्रारंभिक ऑनलाइन साक्षात्कार / व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होंगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारी को कार्य करने अनुभव के अनुसार 50 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
किस तरह करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ada.gov.in पर जाएं
- अब उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद उम्मीदवार “प्रोजेक्ट इंजीनियर पद भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
- अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
- इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म भरें
- फिर उम्मीदवार दस्तावेज़ अपलोड करें
- अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- SSC Exam 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी किया एसएससी परीक्षा 2023 का कैलेंडर, ऐसे देखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI