(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adidas Jobs 2022: एडिडास में बीटेक छात्रों के लिए ढेर सारी वैकेंसी, गुरुग्राम में मिलेगी नौकरी
Jobs In Gurugram: एडिडास में डाटा इंजीनियर, सीनियर डाटा इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के कई पदों पर वैकेंसी है. ये नियुक्तियां गुरुग्राम, हरियाणा के लिए की जाएंगी.
IT Job Vacancy 2022: कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े बीटेक (B. Tech Vacancy) पास लोगों के लिए कई पदों पर एडिडास में वैकेंसी है. ये सभी नियुक्तियां कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशंस (Adidas Global operations) टीम के लिए की जाएंगी. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. आवेदन से पहले एडिडास जॉब्स (Adidas Jobs) के पेज पर जाकर रजिस्टर करना अनिवार्य है. प्रोफाइल रजिस्टर होने के बाद आप आवेदन भर सकते हैं.
सीनियर डाटा इंजीनियर (Senior Data Engineer): बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, आईटी या संबंधित क्षेत्र से जुडे़ वैसे लोग जिन्होंने 4-इयर कॉलेज या यूनिवर्सिटी डिग्री प्राप्त की है और आईटी क्षेत्र में काम करने का कम से कम 7 वर्षों का अनुभव है वे सीनियर डाटा इंजीनियर के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं. आईटी एक्स्पीरियंस के साथ साथ टीम मैनेजमेंट और डाटा इंजीनियरिंग के क्षेत्र का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता मिलेगी.
जॉब ID: 448091
अप्लाई करें: https://bit.ly/3vNgYaN
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer): बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, आईटी या संबंधिक क्षेत्र पर फोकस करते कॉलेड या यूनिवर्सिटी से 4-इयर प्रोग्राम के अंतर्गत डिग्री हासिल करने वाले और आईटी क्षेत्र में कम से कम 6 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार डाटा इंजीनियर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जॉब ID: 450291
अप्लाई करें: https://bit.ly/3vIMoir
सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer): बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, आईटी या संबंधिक क्षेत्र पर फोकस करते कॉलेड या यूनिवर्सिटी से 4-इयर प्रोग्राम के अंतर्गत डिग्री हासिल करने वाले और आईटी क्षेत्र में कम से कम 3 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार डाटा इंजीनियर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जॉब ID: कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर डेलपर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
अप्लाई करें: https://bit.ly/3Qx6dBn
यह भी पढ़ें-
MPPSC Scorecard 2022: राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
OSSC Recruitment 2022: कैमरामैन और फोटोग्राफर के पदों पर यहां निकली है वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI