NBE Admit Card 2021: नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन की ओर से जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिया गया है. वहीं परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड (NBE Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 42 पदों पर भर्तियां होंगी.


नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2021 को किया जाएगा. वही एडमिट कार्ड (NBE Admit Card 2021) ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 14 अगस्त 2021 तक का समय दिया गया था. अब इसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


-एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.


-वेबसाइट के होम पेज पर दिए NBEMS Notice Board पर क्लिक करें.


-अब NBE Junior Assistant, Senior Assistant and Junior Accountant Admit Card 2021 के लिंक पर जाएं.


-अब Admit card के ऑप्शन पर क्लिक करें.


-मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें.


-अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा इसे डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.


-इन पदों पर होगी भर्तियां


-सीनियर असिस्टेंट - 8 पद


-जूनियर असिस्टेंट  - 30 पद 


 -जूनियर अकाउंटेंट -4


सिलेक्शन प्रोसेस


इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन 2 स्टेज की परीक्षाओं में होगा. पहले स्टेज में 200 अंकों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसके लिए 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट का समय दिया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.25% होगी. यानी प्रत्येक गलत 4 जवाबों की वजह से 1 अंक काटे जाएंगे. दूसरे स्टेज में 100 अंकों का कंप्यूटर स्किल टेस्ट होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को 75 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा संबंधित पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


Assam TET: असम टेट परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन


HSSC Recruitment 2021: हरियाणा SSC ने 1137 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, आज आखिरी दिन


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI