Indian Army Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. सेना द्वारा दक्षिण कमांड हेडक्वार्टर्स में ग्रुप सी सिविलियन की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. सेना द्वारा रोजगार समाचार 7 मई 2022 में जारी विज्ञापन के अनुसार हेल्थ इंस्पेक्टर, बार्बर और चौकीदार के कुल 113 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा किया जाएगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 है.


वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 113 पद भरे जाएंगे. जिसमें हेल्थ इंस्पेक्टर के 58, नाई के 12 एवं चौकीदार के 43 पद शामिल हैं.


योग्यता
हेल्थ इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सैनिट्री इंस्पेक्टर कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए. वहीं बार्बर व चौकीदार पदों के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए. 


आयु सीमा
हेल्थ इंस्पेक्टर पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक एवं नई व चौकीदार पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक आयु सीमा निर्धारित है.


चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.सेना में हेल्थ इंस्पेक्टर, बार्बर और चौकीदार पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें जनरल इंटेलीजेंस एण्ड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड विषयों से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी हो सकती है.


​​GK Questions: ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी पाचन शक्ति इतनी होती है कि वह कीलों को ​​भी पचा सकता है?


​​IAS: आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये तरीके, जल्द मिलेगी सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI