AFCAT 2 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 30 जून के पहले भर दें फॉर्म, जानें कितने पद पर होगी भर्ती
Indian Air Force Bharti 2023: इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा एएफसीएटी के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स नीचे दिए लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
AFCAT 2023 Registration Begins: इंडियन एयरफोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एएफसीएटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
नोट करें जरूरी तारीखें
एएफसीएटी 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस महीने के अंत में बंद हो जाएगा. वहीं परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख है 10 अगस्त 2023.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
एएफसीएटी परीक्षा 2023 के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – afcat.cdac.in.
शुल्क कितना है
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि वे कैंडिडेट्स जो एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से आवेदन करेंगे उन्हें एंट्री फीस नहीं देनी होगी. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. कैंडिडेट्स का चयन ग्राउंड ड्यूटी और फ्लाइंग ब्रांच के लिए होगा. दोनों के लिए आवेदन की पात्रता भी अलग है. पहले इसके बारे में पता कर लें.
एज लिमिट क्या है
फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. फ्लाइंग ब्रांच के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 20 से 24 साल के बीच हो. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी. यानी कैंडिडेट का जन्म 02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है. कर्मशियल पायलट के लिए जिन कैंडिडेट्स के पास लाइसेंस होगा उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ग्राउंड ड्यूटी के लिए आयु सीमा 20 से 26 साल तय की गई है. कैंडिडेट का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है. आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 से की जाएगी. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट अविवाहित हो.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: यहां 901 पद पर निकली है सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI