Indian Air Force Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने बताया है कि "अग्निपथ" भर्ती योजना के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इंडियन एयर फोर्स द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून से शुरू की गई थी. जो कि 5 जून को समाप्त हो गई.
अग्निवीर वायु भर्ती (Agniveer Vayu Recruitment) के लिए कुल 7,49,899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इंडियन एयर फोर्स ने भर्ती के लिए पंजीकरण समाप्त होने के बाद ट्वीट किया कि पूर्व में 6,31,528 आवेदनों की तुलना में जो किसी भी भर्ती चक्र में सबसे अधिक था, इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इस वर्ष 14 जून को सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा. जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा. कोरोना के कारण दो साल गंवाने वाले अभ्यर्थियों को अग्निपथ के लिए प्रयास करने का एक बार मौका मिला है।इस योजना के खिलाफ देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया था.
इन्हें नहीं किया जाएगा शामिल
वहीं, डिफेन्स फोर्स (Defence Force) के द्वारा कहा गया था कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध और आगजनी करने वालों को इस भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI