एग्रीकल्चर क्षेत्र में हैं बेहतर करियर की संभावनाएं, यहां जानें डिटेल्स
अगर आप कृषि के क्षेत्र में रूचि रखते हैं, तो आपके पास कई सारे करियर ऑप्शंस हैं.
एग्रीकल्चर के फील्ड में किसान बनने के अलावा भी कुछ ऑप्शन होते हैं, अगर आप भी एग्रीकल्चर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन करियर ऑप्शन के बारे में नहीं जानते तो इस लेख में आप इस बारे में जान जाएंगे.
कृषि अर्थशास्त्री
एक कृषि अर्थशास्त्री आर्थिक निर्णयों को समझते है और सिद्धांतों को लागू करते हैं, जैसे कि सरकार किसानों का समर्थन कैसे करती है. ये आर्थिक डेटा का विश्लेषण भी करते हैं. कुछ कृषि अर्थशास्त्री अपना कार्यालय में डेटा की एक श्रृंखला पर गणना और विश्लेषण करने का काम भी करते है.
एग्रीकल्चर इंजीनियर
एक एग्रीकल्चर इंजीनियर कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नए उपकरणों और मशीनों को डिजाइन करके खेती के तरीकों में सुधार करने का प्रयास करते है. इसके अलावा वे किसानों और व्यवसायों को भूमि के उपयोग की सलाह देने, मौसम का आकलन करने और जीपीएस से डेटा देने का भी काम करते है.
फार्म मैनेजर
एक फार्म मैनेजर फार्म के संचालन की निगरानी करने के साथ साथ बजट मापदंडों को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक निर्णय लेने का काम करते है साथ ही कृषि भवनों और उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत की व्यवस्था करते हैं, खेत के उत्पादों को बाजार तक भी पहुंचाते हैं. इस कार्य के लिए आपको खेती पर पिछले अनुभव के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होगी, क्योंकि आपको कार्यों के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों पर भी काम करना होता है.
सॉइल एवं प्लांट साइंटिस्ट
एक सॉइल एवं प्लांट साइंटिस्ट यह आकलन करने के लिए मिट्टी की संरचना का परीक्षण करते हैं कि यह पौधों की वृद्धि को कैसे प्रभावित करता है, बढ़ती फसलों के वैकल्पिक तरीकों पर रिसर्च करते है और इस डेटा को रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करते हैं.
हिस्ट्री में है रुचि तो आप भी बनाएं इस क्षेत्र में अपना करियर, यहां जानें खास बातें
कई प्रयासों में असफलता मिलने के बाद भी देवयानी ने नहीं मानी हार, दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI