Agriculture University Recruitment 2023: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए निकली नौकरी, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई
Bihar Agriculture University Jobs 2023: बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने 100 से ज्यादा पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Agriculture University Recruitment 2023: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट bausabour.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 मई 2023 तय की गई है.
ये भर्ती अभियान बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग के कुल 147 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. 147 पद में लेखपाल, गार्डनर, चालक आदि पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ग्रेजुएट/डिप्लोमा पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु वर्गानुसार 37/40/42 वर्ष निर्धारित की गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 5,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क मात्र 200 रुपये तय किया गया है.
कैसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट bausabour.ac.in पर जाकर 19 मई तक आवेदन कर लें. इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवार 05 जून 2023 तक भरे हुए आवेदन पत्र को जरुरी दस्तावेजों के साथ प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविघालय, सबौर- 813210 के पते पर भेज दें.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: बीसीसीएल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! इस दिन से पहले ये उम्मीदवार कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI