AHC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में RO और ARO के सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर, जानें डिटेल
Allahabad High Court Recruitment 2021: ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार रिव्यु ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
![AHC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में RO और ARO के सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर, जानें डिटेल AHC Recruitment 2021 Apply for 396 posts of RO and ARO in Allahabad High Court last date is september 16 check details AHC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में RO और ARO के सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/add940d04decdd93455c29a4a9ce7f9a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की तरफ से ग्रेजुएट (Graduate) युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हाईकोर्ट ने रिव्यु ऑफिसर (Review Officer) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (Assistant Review Officer) के 396 पदों पर भर्तियां निकालकर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में आप हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कर रही है. उम्मीदवारों के सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक रिव्यु ऑफिसर के 46 और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के 350 पदों पर वैकेंसी हैं. कुल 396 पदों पर वैकेंसी है.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 16 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 सितंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 18 से 21 सितंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन विभिन्न पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उन्हें अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः RPSC Recruitment 2021: राजस्थान में स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)