AICTE Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 1 लाख 12 हजार मिलेगी सैलरी
AICTE Vacancy 2023: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में 46 पद पर भर्ती निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई करा सकते हैं.
AICTE Jobs 2023: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट aicte-india.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मई 2023 तय की गई है. जो कि बेहद नजदीक आ चुकी है.
इस अभियान के जरिए कुल 46 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट व अन्य पद शामिल हैं. इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा/टाइपिंग ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद अनुसार 30/35 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, कंप्यूटर नॉलेज आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को अभियान के लिए 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट atrecruitment.nta.nic.in पर जाएं
- अब होमपेज पर एआईसीटीई भर्ती परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें
- फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें
- अब उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें
- अब उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
- फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: राजस्थान में निकली 9 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां, जल्द कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI