AIIMS Admit Card 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पीजी एडमिट कार्ड 2020 आज किसी भी वक्त जारी कर सकता है. पीजी, नर्सिंग आदि सहित सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज शाम 5 बजे जारी किए जाने थे. हालांकि अभी तक इन्हें जारी नहीं किया गया है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार जारी होने के बाद एडमिट कार्ड AIIMS की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर उपलब्ध होगा. सभी कोर्सेस के लिए परीक्षा 11 जून, 2020 को एम्स द्वारा आयोजित की जाएगी.


इससे पहले ये परीक्षा 5 जून 2020 को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन बाद में इसे लॉकडाउन के चलते 11 जून 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


एम्स एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड ऐसे करें
1. एम्स में आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर जाएं
2. होम पेज पर दिए सभी परीक्षाओं के लिए एम्स एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा
4. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
5. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें


बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा समय और अन्य आवश्यक जानकारी होंगी. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं इस तारीख से आयोजित होंगी


HRD Minister ने कक्षा 11 और 12 के लिए अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर रिलीज़ किया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI