AIIMS Deoghar Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 है. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए एम्स देवघर में रेजिडेंट के 109 पदों को भरा जाएगा. ये अभियान सीनियर रेजिडेंट के 96 पद और जूनियर रेजिडेंट के 13 पद भरेगा.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार एम्स देवघर के इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (एमबीबीएस) डिग्री प्राप्त होना चाहिए.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा.  इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए इंटरव्यू की संभावित तिथि 19 दिसंबर, 2023 रखी गई है.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 10 के अनुसार 56 हजार 100 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: कितना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.  


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन Senior Residents


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन Junior Residents


यह भी पढ़ें- बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली है 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI