AIIMS Deoghar Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में अलग-अलग पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.


पहले राउंड के लिए अप्लाई करने की शुरुआत 10 जून से होगी और 17 जून को समाप्त हो जाएगी. जबकि आवेदन दूसरे राउंड के लिए प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू होगा और 22 जुलाई को खत्म हो जाएगा. तीसरे राउंड के लिए आवेदन करने की शुरुआत 10 सितम्बर से शुरू होकर 17 सितम्बर तक चलेगी. चौथे राउंड के लिए प्रक्रिया 10 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक चलेगी.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोफेसर के 26 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 16 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 पद, एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग का 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद पर भर्तियां की जाएगी.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: उम्र सीमा


एम्स देवघर में प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद के लिए आयु सीमा 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 3000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.


AIIMS Deoghar Recruitment 2023: कितनी मिलेगी सैलरी


प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर  पर चयनित अभ्यर्थियों को 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से लेकर 39,100 रुपये सैलरी दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- ​NIRF Ranking​ 2023​: ये हैं देश के टॉप ​यूनिवर्सिटी - कॉलेज...इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट में ये संस्थान टॉप पर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI