Sarkari Naukri: AIIMS Deoghar ने निकाली वैकेंसी, ऑफलाइन होंगे आवेदन, दो लाख तक है महीने की सैलरी
AIIMS Deoghar Bharti 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, देवघर ने टीचिंग पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया से लेकर सैलरी स्ट्रक्चर तक, यहां पढ़ें जरूरी डिटेल.
![Sarkari Naukri: AIIMS Deoghar ने निकाली वैकेंसी, ऑफलाइन होंगे आवेदन, दो लाख तक है महीने की सैलरी AIIMS Deoghar Recruitment 2023 For 73 Teaching Posts Apply offline see details at aiimsdeoghar.edu.in Sarkari Naukri: AIIMS Deoghar ने निकाली वैकेंसी, ऑफलाइन होंगे आवेदन, दो लाख तक है महीने की सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/42f5f391473014e7c58fa5ba6e9309bc1683202480042349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIIMS Deoghar Recruitment 2023: टीचिंग पद पर सरकारी नौकरी की तलाश है तो एम्स देवघर में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेट प्रोफेसर जैसे तमाम पद पर भर्ती निकली है. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए कई राउंड में एप्लीकेशन मंगाए जाएंगे और कट-ऑफ रिलीज होगा. हर राउंड के लिए आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख अलग-अलग है. संक्षेप में यहां जानकारी हम दे रहे हैं, डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
पहले करें ऑनलाइन अप्लाई
एम्स, देवघर के इन पद पर पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरें और फिर उसकी हार्डकॉपी संस्थान के पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज दें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – aiimsdeoghar.edu.in. यहां से एप्लीकेशन लिंक मिल जाएगा. पहले ऑनलाइन फॉर्म भरें.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 72 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 26 पद
एडिशनल प्रोफेसर – 16 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 11 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 19 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग – 1 पद
किस राउंड के लिए क्या है लास्ट डेट
पहले राउंड के तहत आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून है और हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 है. सेकेंड राउंड के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जुलाई है और हार्डकॉपी जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई. इसी प्रकार तीसरे राउंड के लिए 10 सितंबर और 17 सितंबर लास्ट डेट है. चौथे राउंड के लिए 15 नवंबर और 22 नवंबर 2023 है. आखिरी और चौथे राउंड के लिए लास्ट डेट 10 फरवरी और 17 फरवरी 2024 है. पहली तारीख ऑनलाइन आवेदन की है और दूसरी हार्डकॉपी भेजने की.
शुल्क और सैलरी कितनी है
आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये शुल्क देना होगा. सैलरी पद के मुताबिक है लेकिन शुरुआत में महीने के 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं बाद में ये 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है. इसके साथ ही बहुत से एलाउंस भी हैं जो कैंडिडेट को मिलेंगे.
डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन पास हैं तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, महीने के डेढ़ लाख है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)