AIIMS Exam 2020 Dates Announced: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने बीएससी पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग एग्जाम 2020 की तारीखों को लेकर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 5 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. AIIMS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) और एमएससी नर्सिंग प्रवेश एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए 23 मई 2020 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
एम्स बीएससी एमएससी नर्सिंग परीक्षा 2020: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1. उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाना होगा
2. उपलब्ध होने पर होमपेज पर छात्र डायरेक्ट लिंक पर जाएं
3. लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवार बीएससी और एमएससी के एडमिट कार्ड देख सकते है
4. अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें
5. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड को साथ लेकर जाना ना भूलें. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. BSc नर्सिंग परीक्षा 2020 के लिए उम्मीदवार अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन 12 मई से 14 मई 2020 के बीच कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज 30 मई 2020 तक जमा कर सकते हैं. एग्जाम का फाइनल रिजल्ट 29 जून 2020 को जारी किया जाएगा. अधिक अपडेट के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, जानें महत्वपूर्ण डिटेल्स
BPSC AE Mains Result 2020: असिस्टेंट इंजीनियर मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI