सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एम्स यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. एम्स की यह भर्ती शैक्षणिक पदों के लिए निकाली गई है. एम्स, गोरखपुर ने 23 फैकल्टी के ग्रुप ए के पदों पर भर्ती निकाल कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गई है.


इच्छुक उम्मीदवार एम्स, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के पद ट्यूटर / क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए उम्मीदवार की उम्र 35, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्र 50 और प्रोफेसर पद के लिए उम्र 55 निर्धारित की गई है. इस भर्ती के तहत पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा और आवेदन में से ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा.


जानिए पदों के अनुसार मिलने वाला वेतन



  • प्रोफेसर कम प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग पद के लिए लेवल-13 के तहत 1,23,100 - 2,15,900

  • एसोसिएट प्रोफेसर - रीडर इन नर्सिंग : लेवल-12 के तहत 78,000-2,09,200.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर /लेक्चरर इन नर्सिंग : लेवल-11 के तहत 67,700- 2,08,700.

  • ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर : लेवल-10 के तहत 56,100-1,77,500.


जानिए कैसे कर सकते है उम्मीदवार आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं.

  • फिर होम पेज के रिक्रूटमेंट अनुभाग पर क्लिक करें.

  • उसके बाद उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

  • फिर आवेदन फॉर्म को भरकर उम्मीदवार निर्धारित पते पर भेजें.

  • उम्मीदवार भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते है.


​​आईएएस होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर के रूप में जानी जाती हैं ये अफसर


​​कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन, 60 से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI