अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये रिक्रूटमेंट ड्राइव 127 फैकल्टी पोस्ट को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2021 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की तिथि शुरू: 08 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 जून 2021
वैकेंसी डिटेल्स
प्रोफेसर – 30 पोस्ट
एडिशनल प्रोफेसर – 22 पोस्ट
एसोसिएट प्रोफेसर- 29 पोस्ट
असिस्टेंट प्रोफेसर- 46 पोस्ट
एप्लिकेशन फीस
UR / OBC / EWS कैंडिडेट्स को आवदेन शुल्क के तौर पर 3000 रुपये का भुगतान करना होगा.
वहीं SC / ST, PwBD, महिला श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा:
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के लिए आयु सीमा आवेदन पत्र की अंतिम तिथि के अनुसार 58 वर्ष है. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार 50 वर्ष है.
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आवेदन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एम्स, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है.सभी मामलों में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले आवेदक अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आवेदन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एम्स, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.aiimsgorakhpur.edu.in पर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: बिना कोचिंग के घर से तैयारी करके सर्जना ने पास की UPSC परीक्षा, जानिए कैसे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI