AIIMS Group A Recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एम्स मंगला गिरी के विभिन्न विभागों में फैकल्टी (ग्रुप ए) के 119 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पद के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस रखने वाले उम्मीदवार 16 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं एप्लीकेशन प्रोसेस, महत्वपूर्ण तिथियां, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, सेलेक्शन क्राइटेरिया और अन्य डिटेल्स
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 मई 2021
AIIMS Group A भर्ती 2021 वैकेंसी डिटेल्स
प्रोफेसर - 29 पद
एडिशनल प्रोफेसर - 18 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 27 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 45 पद
AIIMS Group A भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
प्रोफेसर – इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की तीसरी अनुसूची के I या II शेड्यूल या पार्ट II में शामिल मेडिकल क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार; पोस्टग्रेजुएट क्वालिफिकेशन जैसे कि- संबंधित विषय में एमडी / एमएस या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त क्वालिफिकेशन, सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज़ के लिए और डी.एम. मेडिकल सुपरस्पेशलिटीज़ के लिए (2 साल या 3 साल या 5 साल का मान्यता प्राप्त कोर्स) या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त क्वालिफिकेशन.
नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए योग्यता
संबंधित स्पेशलिटी में मास्टर डिग्री
एनाटॉमी: -M.Sc. (ह्यूमन एनाटॉमी)
फिजियोलॉजी: -M.Sc. (मेडिकल फिजियोलॉजी / फिजियोलॉजी)
Iii बायोकेमिस्ट्री: -M.Sc. (मेडिकल बायोकैमिस्ट्री / बायोकेमिस्ट्री)
फार्माकोलॉजी: -M.Sc. (मेडिकल फार्माकोलॉजी / फार्माकोलॉजी)
AIIMS Group A भर्ती 2021 आयु सीमा
प्रोफेसर / एडिशनल सहायक प्रोफेसर - 58 वर्ष से अधिक नहीं
एसोसिएट प्रोफेसर / सहायक प्रोफेसर - 50 वर्ष से अधिक नहीं
AIIMS Group A भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी डिटेल्स सही भरकर आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जमा करें. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में Covid-19 ड्यूटी कर रहे MBBS स्टूडेंट्स को 3000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा प्रतिमाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI