AIIMS INI CET 2023 Registrations: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने राष्ट्रीय महत्व संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईएनआई-सीईटी) जनवरी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू कर दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर (शाम 5.00 बजे) है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


AIIMS के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार INI CET परीक्षा 2023, 13 नवंबर (रविवार) को पूरे भारत के शहरों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा यूनिक कोड (ईयूसी) 12 से 25 अक्टूबर तक बनाए जा सकेंगे. आईएनआई-सीईटी प्रवेश पत्र (INI CET 2023 Admit Card) 7 नवंबर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए विस्तृत कार्यक्रम की जांच करें.


Steps to Online Apply for AIIMS Recruitment 2023: कैसे करें रजिस्ट्रेशन


1- आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
2- 'Academic Courses' पर जाएं.
3- INI-CET January 2023 लिंक पर क्लिक करें.
4- जरूरी जानकारी भरकर साइनअप करें.
5- रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें.
6- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फीस का पेमेंट करें.
7- फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें.


आईएनआई-सीईटी के बारे में


आईएनआई-सीईटी, एम्स- नई दिल्ली और सभी नए एम्स, जिपमर-पुडुचेरी, पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़, निमहंस-बेंगलुरु जैसे संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों [एमडी, एमएस, डीएम (6 वर्ष), एमसीएच (6 वर्ष) और एमडीएस]  में प्रवेश के लिए ली जाने वाली एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) है. आईएनआई-सीईटी साल में दो बार मई और नवंबर में आयोजित की जाती है.


ये भी पढ़ें- 


​​AIIMS Jobs 2022: एम्स में निकली इस भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, यहां पढ़े डिटेल्स


​​Sarkari Naukri 2022: स्पेशल पुलिस ऑफिसर के 140 से ज्यादा पद पर निकली नौकरी, करीब है आवेदन करने की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI