AIIMS INI CET 2022: 14 नवंबर को होगी एम्स आईएनआई सीईटी की परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
INICET Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
INICET Admit Card 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ( All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) द्वारा राष्ट्रीय महत्व संयुक्त प्रवेश परीक्षा संस्थान (Institute of National Importance Combined Entrance Test) आईएनआई सीईटी ए़डमिट कार्ड 2022 ( INI CET Admit Card 2022) जारी किया गया है. यह एडमिट कार्ड एम्स, जीआईपीएमईआर पीजी परीक्षा (JIPMER PG exam) के जनवरी सत्र के लिए है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
INI CET परीक्षा 14 नवंबर को होगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत सितंबर से ही हो गई थी जो, 20 अक्टूबर 2021 तक चली. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सामने रख ले. इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स से भी आसानी से एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट – aiimsexams.ac.in पर जाना होगा.
होमपेज पर,’INI CET 2022 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी जहां आप Registration Number दर्ज करें फिर सबमिट पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आईएनआई सीईटी एडमिट कार्ड 2022 दिखेगा.
भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट करें. डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्ल्कि करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI