AIIMS NORCET 2023 Registration: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 2023) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जिसके लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मई तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार 6 मई से लेकर 8 मई 2023 के मध्य अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर पाएंगे. जबकि ऑनलाइन (सीबीटी) मोड परीक्षा 3 जून 2023 को आयोजित की जाएगी.


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को  मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा (जीएनएम) पास होना चाहिए और दो साल का कार्य अनुभव या बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग / बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट- बेसिक बीएससी नर्सिंग. स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए. जबकि अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क


आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2,400 रुपये का शुल्क देना होगा.


वेतन


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.


रिक्ति विवरण



  • कुल पद: 3055

  • एम्स बठिंडा पद: 142

  • एम्स भोपाल पद : 51

  • एम्स भुवनेश्वर पद: 169

  • एम्स बीबी नगर पद: 150

  • एम्स बिलासपुर पद: 178

  • एम्स देवगढ़ पद: 100

  • एम्स गोरखपुर पद: 121

  • एम्स जोधपुर पद: 300

  • एम्स कल्याणी पद: 24

  • एम्स मंगलागिरी पद: 117

  • एम्स नागपुर पद: 87

  • एम्स राय बरेली पद: 77

  • एम्स नई दिल्ली पद: 620

  • एम्स पटना पद: 200

  • एम्स रायपुर पद: 150

  • एम्स राजकोट पद: 100

  • एम्स ऋषिकेश पद: 289

  • एम्स विजयपुर पद: 180


ऐसे करने आवेदन



  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं

  2. फिर होम पेज पर नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-4) के लिंक पर क्लिक करें

  3. इसके बाद रजिस्टर करें

  4. अब उम्मीदवार फॉर्म भरें

  5. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

  6. अंत में उम्मीदवार फॉर्म के एक प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें- ​AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, इतनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI