AIIMS Nursing Officer Result 2020: एम्स नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (AIIMS Patna) ने नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
AIIMS Nursing Officer Result 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना (AIIMS Patna) ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना की आधिकारिक वेबसाइट-aiimspatna.org पर देख सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा 23 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. संस्थान द्वारा स्किल टेस्ट की तिथि, स्थान और समय की सूचना जल्द दी जाएगी. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
AIIMS Nursing Officer Result 2020 How to check-एम्स नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक 1. एम्स की आधिकारिक साइट aiimspatna.org पर जाएं 2. होम पेज पर उपलब्ध AIIMS नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें 3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी 4. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें 5. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें
संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार AIIMS पटना की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 2) के पद के लिए मेरिट के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची घोषित की है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड 2 के कुल 206 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपेडट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना पोस्ट या ईमेल के जरिए नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Lockdown: यूपी पीसीएस मेंस 2019 और आरओ –एआरओ प्रीलिम्स 2016 परीक्षा हुई स्थगित, पढ़ें डिटेल्स