AIIMS नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने का लिंक
एम्स पटना नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ नर्स ग्रेड II परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आज तारीख 17 फरवरी 2020 से एक्टिव हो गया है.
विदित हो कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना ने विज्ञापन संख्या Advt no .13562/Nursing Officer/2019 के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड II) के 206 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 11 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो गई थी. नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड II) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 थी. काफी संख्या में उम्मीदवारों ने इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किये थे.
चयन प्रक्रिया: नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड II) के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी उसके बाद पद के तीन गुने (1 : 3) अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. स्किल टेस्ट में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% मार्क लाना होगा.
नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड II) परीक्षा पैटर्न
नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड II) लिखित परीक्षा कुल 200 अंको की होगी. इसके लिए कुल समय 3 घंटे निर्धारित किये गए हैं. इसमें एनाटोमी & फिजियोलोजी, माइक्रोबायोलाजी, समाजशास्त्र, नर्सिंग फाउंडेशन आदि अन्य विषयों से प्रश्न पूँछें जायेंगें.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI