अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के द्वारा एम्स पटना में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर सहित अन्य 11 रिक्तियों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र अंतिम तारीख 20 मार्च 2022 तक जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें.


एम्स पटना भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
एम्स पटना द्वारा यह भर्ती अभियान 11 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 6 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए हैं, 1 रिक्ति एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए है और 4 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर के पद के लिए हैं.


एम्स पटना भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है, जबकि पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.


एम्स पटना भर्ती 2022 आयु सीमा
प्रोफेसर / अतिरिक्त प्रोफेसर के पद के लिए अधिकतम आयु 58 वर्ष है. हालांकि, एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.


एम्स पटना भर्ती 2022 इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1: एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाएं.

  • चरण 2: होमपेज पर जाकर अवसर टैब पर फिर विज्ञापन पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब आवेदन पत्र भरें.

  • चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


​पटना हाईकोर्ट ने जारी की जिला न्यायाधीश पदों के लिए हुई परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक


कई प्रयासों में असफलता मिलने के बाद भी देवयानी ने नहीं मानी हार, दो बार क्रैक की UPSC परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI