(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS Patna Recruitment 2020: एम्स पटना में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ( AIIMS पटना) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: एम्स पटना (AIIMS Patna) ने प्रोफेसर (Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIIMS पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को दिए गए प्रारूप के माध्यम से 15 फरवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन करना होगा.
एम्स पटना भर्ती 2020 महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2020 को शाम 6:00 बजे है.
एम्स पटना भर्ती 2020 वैकेंसी डिटेल
प्रोफेसर: 30 पद असिस्टेंट प्रोफेसर: 16 पद अतिरिक्त प्रोफेसर: 05 पद एसोसिएट प्रोफेसर: 33 पद
AIIMS Patna recruitment 2020: How to apply - एम्स पटना भर्ती 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS पटना) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 फरवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले आवेदकों को O: 4LIR4E प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना आवश्यक है. ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे AIIMS Patna Recruitment 2020 के लिंक पर क्लिक करें. एम्स पटना भर्ती 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा. नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. भविष्य की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.ये भी पढ़ें:
ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिया संन्यास, साल 2012 में आखिरी बार खेले थे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI