AIIMS में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
AIIMS Patna Jobs 2023: एम्स पटना ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर फटाफट आवेदन कर लें.
AIIMS Patna Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें. इस अभियान के लिए नोटिफिकेशन 23 सितम्बर को जारी किया गया था. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन तक है.
अधिसूचना के अनुसार ये अभियान कुल 93 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें प्रोफेसर के 33 और एडिशनल प्रोफेसर के 18 पद शामिल हैं. वहीं अभियान के तहत एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पद भरे जाएंगे.
AIIMS Patna Recruitment 2023: उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस अभियान के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है. जबकि एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
AIIMS Patna Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है. वहीं, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये रखा गया है. वहीं, PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: कम उम्र में ही शिवानी बनीं UPSC टॉपर, ये दी तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI