(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS PG Admit Card 2020: एडमिट कार्ड के रिलीज की तारीख बदली, जानें महत्वपूर्ण डिटेल्स
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने AIIMS PG जुलाई 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की रिलीज की तारीख टाल दिया है. यह निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.
AIIMS PG Admit Card 2020 Postponed: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) पीजी एडमिट कार्ड 2020 को अभी जारी नहीं किया है. बता दें कि एडमिट कार्ड 20 मई 2020 को जारी किया जाना था, लेकिन चौथे चरण के लॉकडाउन के चलते एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया है. नई तारीखों की घोषणा संस्थान द्वारा जल्द ही की जाएगी. इस निर्णय के बारे में एक नोटिस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जारी होने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.org से डाउनलोड कर पाएंगे.
इस साल एम्स पीजी परीक्षा 5 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. जिसका परिणाम 11 जून 2020 को जारी किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले परीक्षा 30 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS PG Admit Card 2020: आवेदन कैसे करें 1. एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध AIIMS PG Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें. 3. लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें. 6. भविष्य की जरूरतों के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
लॉकडाउन के चलते इससे पहले भी कई परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं और कई परीक्षाओं का शेड्यूल बदला जा चुका है. उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें:
KBC 12: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के लिए पूछा 12 वां प्रश्न, ऐसे बढ़ाएं अपना सामान्य ज्ञान
IAS Success Story: नौ घंटे की नौकरी के साथ काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI