नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की ओर से AIIMS पीएचडी जनवरी 2020 एडमिट कार्ड आज यानी 30 दिसंबर 2019 को जारी किया जा सकता है. जारी होने के बाद उम्मीदवार एआईआईएमएस की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एम्स पीएचडी परीक्षा 4 जनवरी, 2020 को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम सुबह 10 से 11.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा ओबेक्टिव टाइप की होगी और प्रश्नों की संख्या 70 होगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS PhD January Admit Card 2020 How to Download : एम्स पीएचडी जनवरी एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध AIIMS पीएचडी जनवरी एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें.
3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड की जांच करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसे डाउनलोड करें.
6. आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
परिणाम की अपेक्षित तिथि 10 जनवरी 2020 है और वहीं अंतिम परिणाम 28 जनवरी, 2020 को घोषित किया जाएगा. अधिक संबंधित अपडेट्स के लिए, उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. हर प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा. साथ ही एग्जाम में निगेटिव मार्किंग प्रक्रिया शामिल होगी.
ये भी पढ़ें:
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
CBSE CTET का रिजल्ट 2019 जारी, ऐसे करें चेक ctet.nic.in
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI