AIIMS Raipur Jobs 2023: एम्स रायपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती अभियान के उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2023 तय की गई है.


इस अभियान के जरिए सीनियर रेजिडेंट के 169 पद भरे जाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी / एमएस / डीएनबी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.


आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट / लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियों को सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा.


इतनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 67,700 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


इस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जूनियर रेजिडेंट/सीनियर रेजिडेंट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने भर्ती से संबंधित लिंक आ जाएगा.

  • स्टेप 5: इस लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार मांगी जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 9: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- BEL Recruitment 2023: ग्रेजुएट्स के लिए BEL में निकली इन पद पर भर्तियां, इस साइट पर जाकर करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI