AIIMS Raipur Non-Faculty Recruitment 2023: एम्स रायपुर ने कुछ समय पहले नॉन-फैकल्टी के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से चल रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जुलाई तय की गई थी, जिसे अब बदल दिया गया है. अब एम्स रायपुर की इन वैकेंसी के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, व अब अप्लाई कर दें. यहां पढ़ें भर्तियों से संबंधित जरूरी डिटेल.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नॉन-फैकल्टी के कुल 358 पद भरे जाएंगे. सके तहत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, स्टोर कीपर कम क्लर्क, हॉस्पिटल अटेंडेंट, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, लाइब्रेरियन ग्रेड III जैसे कई पद पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी ग्रुप ए, बी और सी के लिए हैं.
ऑनलाइन करें अप्लाई
इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - aiimsraipur.edu.in.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है, जिनका डिटेल जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. मोटे तौर पर संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बीएससी नर्सिंग किए कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र हैं. इसके अलावा अपनी फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री होने पर ही अप्लाई करें. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल रखी गई है. हालांकि ये पोस्ट के मुताबिक अलग हो सकती है इसलिए नोटिस जरूर चेक कर लें.
कितना है शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमैन और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन जैसे कई चरण पास करने के बाद होगा.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: AI लगाएगा नौकरियों की भरमार, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI