AIIMS Recruitment 2022: एम्स में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, नोट कर लें ये पता
AIIMS Rajkot Jobs 2022: एम्स राजकोट में इंटरव्यू के आधार पर 26 पद पर भर्ती होगी. भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 20 नवंबर को किया जाएगा.

AIIMS Rajkot Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो ये खबर आपके काम की है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान राजकोट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार एम्स में जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना होगा. जिसका आयोजन 20 नवम्बर को किया जाएगा. इंटरव्यू स्थल का पता नीचे दिया गया है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 26 जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को मेडिकल/डेंटल विषयों में एमबीबीएस, बीडीएस या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है.
आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इंटरव्यू के समय जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स को 1,000 रुपये और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 800 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये मासिक वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान किया जाएगा.
इंटरव्यू स्थल
एम्स राजकोट, पहली मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक, पीडीयू मेडिकल कॉलेज परिसर, राजकोट, गुजरात. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsrajkot.edu.in पर विजिट कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए करें आवेदन -
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है. इन पदों पर भर्तियां सीधे वॉक-इन इंटरव्यू से की जाएंगी. वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवारों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे होगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

