AIIMS Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायबरेली (AIIMS रायबरेली) ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण फैकल्टी (ग्रुप ए) के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एम्स रायबरेली भर्ती 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन 22 अप्रैल 2020 या उससे पहले ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2020 थी.


एम्स रायबरेली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक साइट aiimsrbl.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य विवरण उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं.


एम्स फैकल्टी पोस्ट महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 7 मार्च 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 2020


एम्स फैकल्टी पोस्ट: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार यहां उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.


आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी (पुरुष)- 2000 रुपये

जनरल/ओबीसी (महिलाएं)- 1000 रुपये

एससी/ एसटी- 500 रुपये

फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट और नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.

बता दें कि AIIMS रायबरेली में विभिन्न विषयों जैसे फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी आदि के तहत कुल 158 भर्तियां निकली हैं. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें. 02 मार्च 2020 को AIIMS रायबरेली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से रिक्त 158 पदों को भरा जाएगा.


ये भी पढ़ें:


SSC JE Result 2019 (Paper-II): तय तिथि को नहीं जारी हुआ एसएससी जेई परीक्षा का रिजल्ट, जानें कब होगा जारी


Lockdown: यूपी में डिजिटल एजुकेशन शुरू, 1 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स करें ऑनलाइन पढ़ाई