AIIMS Delhi Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली द्वारा फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा. इस भर्ती के द्वारा कुल 21 पदों को भरा जाना है.


ये है रिक्ति विवरण



  • मेडिकल सुपरिटेंडेंट- 1 पद.

  • एसोसिएट प्रोफेसर- 3 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी- 3 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल फिजिक्स- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर क्लिनिकल हेमेटोलॉजी- 3 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर स्टैटिक्स एंड डेमोग्राफी- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर पीडीऐट्रिक्स- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर हॉस्पिटल एडमिन- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूक्लियर मेडिसिन- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी- 1 पद.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी- 1 पद.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत कई पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए.


इतना देना होगा शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों को उस भर्ती के लिए 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in और www.aiims.edu पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन को भरें और जमा कर दें. इसके बाद अभ्यर्थी डॉक्यूमेंटस और आवेदन पत्र की कॉपी 15 जुलाई तक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (संकाय प्रकोष्ठ) प्रशासनिक ब्लॉक, पहली मंजिल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अंसारी नगर, नई दिल्ली- 110029 के पते पर भेज दें.


WB HS Result 2022 Toppers List: आदिशा देबशर्मा ने 498 अंकों के साथ टॉप की परीक्षा, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट


​​QS University Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पिछड़े डीयू, जेएनयू और जामिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI