AIIMS Recruitment 2022: AIIMS बठिंडा में निकली प्रोफेसर सहित 38 पद पर भर्तियां, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
AIIMS Jobs 2022: एम्स बठिंडा ने 38 पद पर भर्तियां निकाली है. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
AIIMS Bathinda Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बठिंडा ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में प्रोफेसर सहित 38 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए भरे गए आवेदन पत्र को उम्मीदवारों को 09 दिसंबर से पहले नीचे दिए गए पते पर एप्लीकेशन फॉर्म भेजना होगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 38 पद पर भर्ती होगी. जिनमें प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद शामिल हैं. ये भर्ती अभियान एनाटॉमी, डर्मेटोलॉजी, जनरल सर्जरी, ईएनटी, न्यूरोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, यूरोलॉजी, फार्माकोलॉजी, रेडिएशन थेरेपी विभाग में की जाएगी.
योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक विशेषज्ञता में पीजी डिग्री/एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच या समकक्ष पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में शिक्षण का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 1,48,200 रुपये से लेकर 2,20,400 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाकर 2 दिसंबर 2022 तक आवेदन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को 9 दिसंबर से पहले भर्ती प्रकोष्ठ, भूतल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब के पते पर आवेदन पत्र भेजने होंगे.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली क्लर्क के पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI